In September - October 2019, Devdutt Padikkal took his first step towards becoming the next rising star from Karnataka, smashing 609 runs from 11 matches in the Vijay Hazare Trophy to top the batting charts and help the side win the tournament. The season of consistency helped Karnataka win trophies, while also increasing his IPL fortunes. Padikkal was a part of the Royal Challengers Bangalore squad in IPL 2019 as well, but didn't get a single game.
आरसीबी ने अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है. तीन बार फाइनल में ये टीम पहुंची हैं. और तीनों ही बार हार का सामना करना पड़ा. पर इस बार आरसीबी की पूरी फ़ौज तैयार है. और विराट कोहली को उम्मीद है कि वो इस बार खिताब जीतने में सफल होंगे. बीते दिनों खुद कोहली ने आरसीबी के विडियो में कहा था कि वो इस बार आईपीएल को लेकर आश्वस्त हैं और टीम में पूरा जोश है. वैसे, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम इस बार खिताब जीत सकती है. क्योंकि उनकी टीम में एक ऐसा बल्लेबाज है. जिन्हें अगर उपरी ऑर्डर में मौका मिला. तो फिर टीम को अपने दम पर कई मैच जीता सकता है. और शायद आईपीएल भी. नाम है देवदत्त पड्डीकल. उम्र महज 20 साल है.
#DevduttPadikkal #RCB #IPL2020